नई दिल्ली,
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने मोर्चा खोल रखा है। जहां गुरुवार को उन्होंने कोलकाता के लाल बाजार थाने में मामला दर्ज कराया था वहीं आज उन्हें महिला आयोग का भी साथ मिल गया है। हालांकि, महिला आयोग ने अभी तक जहां की ओर से शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। दूसरी ओर, हसीन जहां ने दावा किया है कि फेसबुक ने शमी के खिलाफ किए गए उनके सारे पोस्ट हटा दिए हैं और अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है।
टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
उन्होंने एएनआई से कहा, ‘मुझे किसी से भी सहायता नहीं मिली। इस वजह से मैंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके अपनी बात रखी। अब फेसबुक ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। यही नहीं, उसने बिना मेरी विचार लिए मेरे सभी पोस्ट हटा दिए हैं। आखिर क्यों?’ वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मसले पर अपनी नजर बनाए हुए है।
I have not received any help from anyone. So I took to Facebook to speak of my ordeal. Why did Facebook block my account & deleted all the posts without my permission?: Hasin Jahan, wife of cricketer Mohammed Shami pic.twitter.com/5Nfo5C5bvn
— ANI (@ANI) March 9, 2018
इस बारे में राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, ‘हमसे शमी की पत्नी ने अभी तक शिकायत नहीं की है, लेकिन अगर वह हमारे पास आती हैं तो महिला आयोग इस पर कार्रवाई जरूर करेगा।’ बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी ने उनपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाते हुए उनपर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है।
यही नहीं, उन्होंने अपनी शिकायत में शमी पर मैच फिक्स करने का अारोप भी लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कहा, ‘शमी पाकिस्तानी लड़की और इंग्लैंड के बिजनसमैन के साथ मिलकर मैच फिक्स करते थे।’