देश

नए साल का तोहफा, गैस सिलेंडर हुआ 120.50 रुपये सस्ता

नई दिल्ली,
नए साल पर मोदी सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है। सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है, जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार का यह फैसला 1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा।

गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई है। यह सिलेंडर अब तक 809.50 रुपये में मिल रहा है, जो घटकर 689 रुपये हो गया है।

वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए गए है। सब्सिडी वाला सिलेंडर 5.91 रुपये सस्ता किया गया है। अब तक सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 500.90 थी, जो घटकर 494.99 रुपये हो गई है।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज आधी रात के बाद से 494.99 रुपये हो जाएगी। फिलहाल इसकी लागत 500.90 रुपये प्रति सिलेंडर है।

इस महीने यह लगातार दूसरा मौका है जब एलपीजी के भाव कम हुए हैं। इससे पहले, एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी। उल्लेखनीय है कि जून से लगातार छह महीने तक इसके दाम बढ़े थे।

आईओसी ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत कम होने तथा अमेरिकी डालर-रुपया विनिमय दर की मजबूती के चलते विपणन कंपनियों के लिए इस ईंधन के दाम में कमी की गुंजाइश बनी है। इस कटौती के बाद 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 689 रुपये होगी।

इससे पहले, एक दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 133 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कल शाम 4 बजे तक कर्नाटक में बहुमत साबित करें येदियुरप्पा

आसमानी बिजली ने बरपाया कहर, 68 लोगों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी : पिछले 24 घंटों में 1076 नए मरीज, 38 मौतें