अंबाला हरियाणा

भाजपा सांसद लापता, कार्यकताओं ने सीएम से ढूंढ़ने की लगाई गुहार, विज ने भी दिया कार्यकर्ताओं का साथ

अंबाला
भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सांसद रतन लाल कटारिया के लापता होने की शिकायत सीएम विंडो में दी गई है। इसके बाद हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज भी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े नजर आएं। विज ने खुले शब्दों में कहा कि कार्यकर्ता जो अपना दर्द बयां कर रहे हैं वह वाजिब है। साथ ही विज ने अपनी पार्टी के सांसद कटारिया पर गंभीर आरोप जड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के 3 साल बाद तक कटारिया कभी अंबाला नहीं आए और न ही किसी पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिससे वर्कर खासे नाराज हैं। विज ने कहा कि वह बाकायदा मुख्यमंत्री से इस मामले में बात करेंगे।

ध्यान रहे कि अंबाला छावनी के एक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रवि चौधरी ने बीते रोज सीएम विंडो पर शिकायत दी थी कि अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया बीते 3 साल से लापता हैं। सांसद ने न तो जीतने के बाद कभी कार्यकर्ताओं से बातचीत की अौर न ही कभी अपने सांसद कोष से अंबाला में विकास कार्य करवाए। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद कटारिया कभी उनके दुख-सुख में शामिल नहीं हुए और न ही उन्हें कभी बुलाया।

Related posts

बिजली बिलों में 2 रुपए प्रति यूनिट सब्सीडी

पुलिस खामोश, दबंग बेखौफ बलात्कार पीड़िता गांव छोड़ने को मजबुर

रहस्य बनी इंद्र की मौत, पत्नी बोली मौत का कारण हार्ट अटैक—भाई ने बताया जहर दिया गया है इंद्र को