हिसार

डीएसपी ने 16 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से ली जानकारी


आदमपुर

लड़कियोंं व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हिसार पुलिस काफी सर्तक है। इसके चलते पुलिस गांवों में विशेष अभियान चलाए हुए है। जिला पुलिस का कहना है कि लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। किसी भी गांव में कोई ऐसे शरारती तत्व है तो ग्रामीण बेझिझक उन्हें शिकायत दे सकते है। मंगलवार को बरवाला के डीएसपी जयपाल सिंह ने आदमपुर थाने के 16 गावों में जाकर ग्रामीणों से जनसम्पर्क कर अपराधिक गतिविधियों बारें जानकारी हासिल की तथा उनसे विचार सांझे किए। उन्होंने गांव कोहली, मोठसरा, महलसरा, लाडवी, सीसवाल, ढाणी सीसवाल, बगला, काबरेल, खैरमपुर, सारंगपुर, भाणा, भोडिय़ा बिश्नोईयान, खारा बरवाला, चबरवाल, सदलपुर, किशनगढ़ का दौरा किया। डीएसपी ने इस दौरान गांवों में अपराधिक गतिविधियों तथा पुलिस के रवैये बारें विचार सांझे किए। उन्होंने ग्रामीणों से गांव के असामाजिक तत्वों, असला धारकों, चोरियां, पुलिस बर्ताव, अवैध खुरदों, शराब, जुआ, सट्टेबाजों के अड्डों व अन्य अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों व असामाजिक तत्वों बारें जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि वे समय रहते असामाजिक तत्वों व गलत कार्यों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें ताकि समय रहते उन पर कार्यवाही की जा सके तथा अप्रिय घटना पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने गांव के पुराने अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के बारें भी जानकारी ली। इसके अलावा गांव की जनसंख्या, गांव के जनप्रतिनिधि, चौकीदार, नम्बरदार व अन्य सहयोगियों बारे भी जानकारी जुटाई। उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस के बर्ताव व पुलिस से आ रही समस्याओं बारे भी जानकारी ली। इस मौके पर उनके साथ आदमपुर थाना प्रभारी पवन कमार, सुरेन्द्र कुमार, कर्णपाल, सरपंच घीसाराम, जगदीश सैनी, ओमप्रकाश दांवा, नरषोत्तम बिश्नोई, दलीप बैनीवाल, विनोद लटियाल, अमर सिंह सैनी, ओमविष्णु बैनीवाल, विक्रम, राजेंद्रसहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

गौशाला के तूड़ी के गोदाम में लगी आग, करीब 40 लाख रूपयों का नुकसान होने का अनुमान

आदमपुर में बी.पी.एल. कार्ड धारकों के लिए जागरूकता कैंप लगाया

आदमपुर : 627 लोगों में 1 मिला संक्रमित, कोरोना पर जीतने लगा आदमपुर