हिसार

एचआईवी पीडि़त बालक की मौत, जांच की मांग

हिसार
एचआईवी से ग्रस्त मासूम का सही समय पर उपचार नहीं होने तथा उसे समय पर संरक्षण नहीं मिलने के चलते हुई मौत के मामले में शहर के न्यू ऋषि नगर के रहने वाले व्यक्ति ने सीएम विंडो में गुहार लगाई है और मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही से मासूम की मौत हुई है, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
ऋषि नगर निवासी शीजू थोमस ने सीएम विंडो में दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि जिले का एचआईवी पीडि़त बच्चा, जिसकी उम्र करीबन 5 वर्ष थी। इस मासूम के माता-पिता को भी एचआईवी था और इसी बीमारी के चलते उनकी मौत के पश्चात मासूम अपने रिश्तेदारों की दया पर जी रहा था। बच्चे को घर में बंद करके रखने तथा समय पर भोजन न देने का भी आरोप है। शिकायत में बताया गया है कि इस मासूम के सरंक्षण के लिए बाल संरक्षण अधिकारी को भी सारी बातों से अवगत करवाया था, मगर चार महीने में अधिकारी द्वारा इस मामले में मासूम को किसी तरह का संरक्षण, उपचार तथा अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई। उन्होंने लिखा है कि यदि सक्षम अधिकारी इस मामले में मासूम को अपने संरक्षण में लेकर समय रहते उपचार करवाते और मासूम के हित में काम करते तो मासूम की जान बच सकती थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी वजह से मासूम की असामयिक मौत हो गई। उन्होंने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे इस मामले की गहनता से जांच करवाएं और ऐसे अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

Related posts

दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो 28 को फूकेंगे पुतला : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

वाचनालय बंद रखने का फैसला, जनता अफवाहों से बचें : शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान हितैषी रिसर्च को मुख्य लक्ष्य बनाएं वैज्ञानिक : टीवीएसएन प्रसाद