हिसार

33वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में काजल और प्रवीण बने बेस्ट एथलीट

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी में चल रही 2 दिवसीय 33वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। स्पर्धा में मैकेनिकल के छात्र प्रवीण और फूड की छात्रा काजल शर्मा को बेस्ट एथलीट चुना गया। अंतिम दिन विजेता खिलाडिय़ों को प्राचार्य डी.के. रावत, खेल प्रभारी डा.महावीर सहरावत, विभागाध्यक्ष कुलबीर सिंह, जगमोहन सिंह और डी.पी.ई. बलवान सिंह ने पुरस्कृत किया।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि छात्राओं की लंबीकूद में मंजू प्रथम, सोनिका द्वितीय, पारुल तृतीय, 400 मीटर दौड़ में काजल शर्मा प्रथम, सुशीला द्वितीय, मंजू तृतीय, वहीं सभी मुकाबलों में काजला शर्मा प्रथम, मंजू द्वितीय व मोनिका तृतीय रही। लडक़ों की 100 मीटर दौड़ में तालिमप्रथम, प्रवीण द्वितीय, सुनील कुमार तृतीय, 400 मीटर में दीपक प्रथम, प्रवीण द्वितीय, सुनील तृतीय, 5,000 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम, संदीप द्वितीय, रवि जांगड़ा तृतीय रहा।

ट्रिपल जम्प में प्रवीण प्रथम, तालिम द्वितीय, संदीप तृतीय, लंबी कूद में प्रवीण प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, जोशिल तृतीय रहा। लडक़ों के सभी मुकाबलों में प्रवीण प्रथम, दीपक द्वितीय व तालिम तृतीय रहा। कमैंटेटर की भूमिका कपिल भोरिया ने बखूबी निभाई।

बेस्ट एथलीट एथलीट को प्राध्यापक राकेश शर्मा की ओर से छोटे भाई की स्मृति में 5वीं राजेश मैमोरियल ट्राफी और संस्थान की ओर से बैस्ट एथलीट रहे लडक़े व लड़कियों को 5,100-5,100 रुपए, द्वितीय को 3,100-3,100 तथा तृतीय रहे खिलाडिय़ों को 2,100-2,100 रुपए का नगद पुरस्कार आगामी समारोह में दिया जाएगा। इस मौके पर रविंद्र सिंह, शमशेर सिंह, विक्रम डोगरा, एस.पी. गर्ग, वेदपाल यादव, बंसी लाल, कपिल भोरिया, अरविंद लौरा, विजेंद्र कुंडू, ओ.पी. शर्मा, गुलशन भ्याना, सरला चावला, अमित कुमार, राजकुमार, रविंद्र खर्ब, प्रवीण मेहता, बलवान सिंह, धर्मबीर, सुभाष जांगड़ा, वीना कुमारी, रामचंद्र सोनी, सुभाष पूनिया, सतबीर सिंह सहित अनेक स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

प्रदेश में जल्द धूंध देगी दस्तक, 26—27 का बरसात की संभावना

Jeewan Aadhar Editor Desk

साइंस ओम्लिपियाड में मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते अनेक पदक

हकृवि के वीसी ने बताए किसानों को आय बढ़ाने के उपाए

Jeewan Aadhar Editor Desk