हिसार

मिंगनीखेड़ा की श्रीश्याम गौशाला के 10वें वार्षिक महोत्सव में दिखे भक्ति के रंग

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मिंगनीखेड़ा स्थित श्रीश्याम गौशाला के 10वें वार्षिक महोत्सव में रविवार को भक्तिभाव के रंग दिखे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी अशोक गोयल मंगाली वाले ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने की। अतिथियों ने सबसे पहले गौशाला में गौपूजन और पौधारोपण कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से आगाज किया।
मुख्य अतिथि अशोक गोयल ने कहा कि गौ माता में करोड़ों देवताओं का वास होता है अत: एक मात्र गौग्रास देने से करोड़ों देवताओं को तृप्ति मिल जाती है, जिससे महापुण्य प्राप्त होता है। गौ हमारी माता है इसलिए उनकी सेवा हमारे लिए कृतज्ञता मात्र है, हम उनके उपकार को तो चुका ही नहीं सकते हैं।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि प्रदेश की 277 गौशालाओं में मुख्यमंत्री गौशाला जगमग योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे, जिसके लिए आयोग 16 करोड़ 86 लाख रुपये खर्च करेगा। उन्होंने कहा कि 2,000 से ज्यादा पशुओं वाली गौशालाओं में बायो सी.एन.जी. प्लांट लगाए जाएंगे। जिसके तहत पायलट प्रोजैक्ट गुरुग्राम में शुरू किया जा रहा है। मंगला ने गौशाला को 6 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की।

समारोह में बाहर से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण की अनेक झांकियां पेशकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में गौशाला कमेटी के प्रधान सज्जन गर्ग, सचिव ओंकार केडिया, उपप्रधान मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन गोयल व कार्यक्रम प्रभारी राहुल गोयल आए हुए अतिथियों का स्वागत कर सम्मानित किया।
इस मौके पर अरुण सरलिया, सागरमल बंसल, सुशील कुमार, मनीष कुमार, रामनिवास गोयल, राजकुमार कोहली वाले, छगनलाल गोयल, किशोर कोहली, नरेश मंगाली वाले, अशोक बंसल, सत्यप्रकाश राजलीवाला, ओ.पी. राठी, जयकुमार बंसल, हरी अग्रवाल, भजनलाल बंसल, अशोक गुप्ता, भूपेंद्र सिंगला, पंकज गर्ग, ब्रह्मानंद अग्रवाल, चेयरमैन सुखबीर डूडी, हंसराज बैनीवाल, सरपंच हवा सिंह, डा.अजय गुप्ता, डा.राजीव राजवंशी, डा.बालकिशन गुप्ता, डा.इंद्रसैन, डा.अजय महाजन, डा.ललित मोहन बंसल, वीरभान बंसल, कृष्ण कुमार, जगदीश बंसल, पतराम गुप्ता, अमित गोयल, विरेंद्र गर्ग, अंकुर गोयल, कन्हैया बंसल, दीपक बंसल, देवेंंद्र कोहली, नरेंद्र चौधरी के अलावा दिल्ली से रोटरी क्लब के सदस्य और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर गांव के सरकारी स्कूल में चोरों ने लगाई सेंध

सरकारी जमीन पर लगा दी एन्हांसमेंट, जनता में रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk

चोरियों व अपराध के खिलाफ व्यापारी 31 को देंगे धरना, गर्ग ने सरकार को कोसा