फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पुलिस हेल्प लाइन नंबर आमजन की सुविधा के लिए होते है। लेकिन कई बार देखने को मिलता है कुछ शरारती या नशेड़ी युवक हेल्प लाइन नंबर पर पुलिसकर्मियों को तंग करने के भी फोन करते है।
इसी तर्ज पर एक युवक ने पुलिस थाना में फोन करके भुजी के पैसे ज्यादा मांगने की शिकायत की।
फोनकर्ता ने पुलिसकर्मी को कहा कि वह बिघड़ रोड स्थित अहाते में बैठा है। अहाता संचालक भुजी के बहुत अधिक पैसे मांग रहा है। संचालक भुजी के 70 रुपए मांग रहा है जोकि गलत है।
फोनकर्ता ने पुलिसकर्मी से मौके पर पुलिस भेजने की मांग कर ड़ाली। इस पर फोन रसीव करने वाले पुलिसकर्मी ने फोनकर्ता से थाने में आकर लिखित में शिकायत देने को कहा कि फोनकर्ता ने फोन काट दिया।