फतेहाबाद

भाजपा सरकार के खिलाफ बजे पीपे, मजदूर—व्यापारियों ने जमकर की नारेबाजी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
आदमपुर के आढ़तियों के बाद अब फतेहाबाद के आ​ढ़तियों ने भी पीपों को बजाकर प्रदेश सरकार का विरोध किया है। जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए व्यापारी पूरी अनाज मंडी में घूमें और जमकर पीपे बजाए। व्यापारियों के साथ मजदूर यूनियन के सदस्य भी मौजूद रहे।

इस दौरान अधिकतर व्यापारी जुलूस निकाल रहे थे तो कुछ व्यापारी अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर पीपें बजा कर अपना रोष जाहिर कर रहे थे। हालांकि इस रोष प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। अनाज मंडी में व्यापारी जुलूस की शक्ल में बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए एक दूसरे से सटकर चलते दिखाई दिए।

फतेहाबाद व्यापार मंडल के सचिव रमेश तनेजा ने बताया कि व्यापारी सरकार के ई—ट्रेडिंग निर्णय का विरोध कर रहे हैं। आज व्यापारियों ने पीपें और तालियां बजाकर सरकार के खिलाफ रोष जताया है। वहीं व्यापारियों द्वारा अपने बही खाते और एच रजिस्टर मार्केट कमेटी कार्यालय में रोष स्वरूप जमा करवा दिए गए हैं। व्यापारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती उनकी हड़ताल जारी रहेगी और रोष प्रदर्शन चलता रहेगा। आज मंडी में व्यापारियों द्वारा आधे घंटे तक पीपे और तालिंया रोष प्रदर्शन किया गया।

रोष प्रदर्शन में शामिल हरियाणा मंडी मजदूर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र खटक ने बताया कि सरकार को व्यापारियों की मांग माननी चाहिए। अगर मंडी में गेहूं आएगी तभी मजदूर को रोजगार मिलेगा और उसका पेट भरेगा। आज मजदूर भी व्यापारियों के रोष प्रदर्शन में शामिल हुए हैं और पीपें और तालियां बजाकर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि वह व्यापारियों की मांग पर गौर करें ताकि मजदूर का रोजगार भी बचा रहे।

Related posts

बस की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने छात्र नेता के साथ की हाथापाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

आबकारी एवं कराधान अधिकारी पर ठेकेदार तरुण मेहता को 25 करोड़ का लाभ पहुंचाने के आरोप

देर रात लगी आग..सब कुछ जलकर हुआ राख