हिसार

राजकुमार सलेमगढ बने पैट्रोल डीलर्स एसो. के कार्यकारी प्रधान

हिसार।
ऑल हरियाणा पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद गोयल ने अपनी व्यस्तता के चलते प्रधान पद छोडऩे की घोषणा की है। मंगलवार को हिसार में हुई बैठक में श्री गोयल के पद छोडऩे की स्थिति में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उप प्रधान का कार्य देख रहे राजकुमार सलेमगढ़ को कार्यकारी प्रधान चुना और कहा कि जब तक नये चुनाव नहीं होते, तब तक श्री सलेमगढ़ के नेतृत्व में कार्यकारिणी काम करेगी। इससे पहले आनंद गोयल ने कहा कि उनकी प्रधानगी के दौरान सभी सदस्यों का बेहतर सहयोग मिला, जिसके लिये वे आभारी है और उम्मीद करते हैं कि नवनियुक्त प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ को भी सभी का पूर्णतय सहयोग मिलता रहेगा ताकि पैट्रोलियम डीलर्स के हितों की रक्षा की जा सके। नवनियुक्त कार्यकारी प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने अपनी नियुक्ति पर सभी सदस्यों का आभार जताया और सभी को साथ लेकर चलते हुए डीलर्स के हितों की रक्षा की बात कही।

Related posts

छात्र संघ चुनाव का निर्णय स्वागत योग्य : नरषोतम

Jeewan Aadhar Editor Desk

जनता मार्केट का मेयर ने किया उद्घाटन, पहली बार शहर में सजी जनता मार्केट

Jeewan Aadhar Editor Desk

33वीं सालगिरह पर 33वीं बार रक्तदान कर मास्टर सतबीर बने प्रेरणा स्त्रोत