पटियाला (अनूप गोयल)
जिला परिषद पटियाला के पूर्व चेयरपर्सन और ज़िला महिला कांग्रेस पार्टी प्रधान गुरशरन झलर रंधावा ने कहा कि हमें सफाई के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा जहां सफ़ाई है, वहां रब्ब
है। इसलिए सफ़ाई हर घर और आस आसपास में ज़रूरी है। वह एक गाँव धबलान में सेहत पर सफ़ाई सम्बंधित शगुन एक वैलफेयर सोसायटी के सहयोग के साथ लगाए गए समागम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची थी।
श्रीमती रंधावा ने कहा कि यह समागम आल इंडिया महिला कांग्रेस की तरफ से करवाया जा रहा है। सेमिनार का उद्देश्य ग्रामीण तबके की महिलाओं को जागरुक करना हैं। पूर्व विदेश मंत्री महारानी प्रनीत कौर ने इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है। इस दौरान उन्होंने गांव की गरीब महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन भी बांटे। उन्होंने ऐलान किया कि ऐसे समागम ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जायेंगे और गरीब महिलाओं और युवाओं को सफाई के प्रति जागरुक किया जायेगा।
श्रीमती रंधावा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने आमजन के कल्याण के लिए कई योजनाएं आरंभ की है। इन योजनाओं का आमजन को लाभ उठाना चाहिए। छोटे किसानों के 2 लाख रुपए तक के सभी कर्जे माफ करके पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि धरतीपुत्रों को सभी प्रकार की परेशानियों से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता है। सरकार अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली सरकार ने जाते समय सारे पंजाब को गिरवी रख दिया था। इसके चलते सरकार के पास गरीब लोगों के हित की योजनाओं के लिए भी बजट की कमी आ रही है। कई विभाग को अकाली सरकार ने ऋण में डूबा दिया था और उनकी जमीने भी रहन रख दी। अब कांग्रेस सरकार राज्य की आर्थिक स्थिती को ठीक करने में लगी हुई है।
इस अवसर पर जतिन्दर कौर, शरे गिल, आत्मजीत कौर धबलान, आशा रानी, संतुष्ट बेगम, अमरजीत कौर, जसबीर कौर, रनबीर कौर, करमजीत कौर, गुरजीत कौर, कुलदीप कौर, मंशा देवी, सुखविन्दर कौर, जितेंद्र कौर सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।