फतेहाबाद

गुप्तचर विभाग ने अस्पताल को रिकॉर्ड लिया कब्जे में, दुष्यंत चौटाला के आरोप के बाद आरंभ हुई जांच

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा नागरिक अस्पताल में दवा घोटाले को उजागर करने के बाद दिनभर अस्पताल में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। सांसद ने आरटीआई के माध्यम से लिए गए आंकड़ों को मीडिया के सामने पेश करते हुए अस्पताल में दवा खरीद में घोटाला होने का दावा किया था। उनके दावे के बाद प्रदेश की राजनीति में उफान देखने को मिला। वहीं सोमवार को गुप्तचर विभाग की टीम ने अस्पताल में पहुंचकर दवा खरीद के रिकॉर्ड की फोटोकॉपी करवाकर अपने कब्जे में ली। आरोप लगने के बाद गुप्तचर विभाग मामले की जांच में लगा हुआ है। विभाग द्वारा जल्द ही रिपोर्ट तैयार करके आलाधिकारियों के पास भेजी जायेगी।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

ये लगाए थे आरोप
सांसद ने आरोप लगाए थे कि सिविल सर्जन फतेहाबाद द्वारा जो फेसमास्क खरीदे गए है वह काफी महंगे खरीदे है। आरोप है कि फेसमास्क सरकारी खरीद की दर 95 पैसे है। लेकिन इसे 4.90 रुपए में खरीदा जो टेंडर रेट से लगभग पांच गुणा ज्यादा है। वहीं 500 ग्राम कॉटन रोल जिसका टेंडर रेट 99 रुपए था, उसको 140 रुपए की दर से खरीदा गया। इसी प्रकार हैंड सैनिटाइजर जिसकी टेंडर कीमत 185 रुपए थी, उसके लिए 325 रुपए का भुगतान किया गया। आरोप है कि यह सब खरीद सरकार ने अपनी चहेते सप्लायर आरवीएक्स इंडस्ट्रीज से की है।
दोषी को नहीं बख्शा जायेगा
वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ किया है कि मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके है। यदि दवा की खरीद में कहीं भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई निश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर प्रदेश में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। जो अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

छात्राओं से भरा ऑटो पलटा, छात्राओं को करवाया नागरिक अस्पताल में भर्ती

Jeewan Aadhar Editor Desk

रिहर्सल: एडीसी ने किया गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन

Jeewan Aadhar Editor Desk

व्यापारियों ने लगा दी नरमा—कपास की फसल ​को आग, जमकर लगाए ‘मोदी मुर्दाबाद’ के नारे

Jeewan Aadhar Editor Desk