देश

इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीय मारे गए-सुषमा स्वराज

नई दिल्ली,
चार साल पहले इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीय मारे गए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी। सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी भारतीयों को ISIS ने मार गिराया है, जिनके बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था। हमने DNA सैंपल के जरिए सभी शवों की जांच करवाई।

उन्होंने बताया कि जो हरजीत मसीह की कहानी थी, वह सच्ची नहीं थी। जो 39 शव मिले हैं, उनमें से 38 के डीएनए मैच कर गए हैं और 39वें की जांच चल रही है। सुषमा ने बताया कि हमने पहाड़ की खुदवाई करने के बाद शवों को निकाला था, जनरल वीके सिंह वहां पर गए और सबूतों को खोजने में मेहनत की। उन्होंने बताया कि सबसे पहले संदीप नाम के शख्स का डीएनए मैच किया गया था।

सुषमा ने बताया कि वीके सिंह इराक जाएंगे, सभी शवों को लाया जाएगा। सबसे पहले जहाज अमृतसर जाएगा और उसके बाद पटना, पश्चिम बंगाल जाएगा। सुषमा ने राज्यसभा में बताया कि डीप पेनिट्रेशन रडार के जरिए बॉडी को देखा गया था, उसके बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया। जिसमें कई चिन्ह मिले थे और डीएनए की जांच के बाद पुष्टि हुई है। विदेश मंत्री ने बताया कि 3 वर्षों तक ये तलाश चलती रही।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

किस्मत का फेर..चौथी बार राज्यसभा सांसद बनते-बनते रह गए राजीव शुक्ला

आकाश में होगा अद्भुत नजारा, थोड़ी देर में चंद्र ग्रहण

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व राजस्थान में किसान कर्ज माफी की गुंजाइश कम—जानें विस्तृत रिपोर्ट