चंडीगढ़,
पांच जिलों में दवा, उपकरण और अन्य सामान की खरीद में घोटाले के इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला के आरोपों के बाद सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। 22 जिलों में पिछले तीन वर्ष में एनएचएम और मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत की गई खरीद की कैग से स्पेशल ऑडिट कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सिफारिश कर दी है।
सांसद चौटाला के आरोपों के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आला अधिकारियों के साथ सचिवालय में विचार-विमर्श किया। इसके बाद प्रदेश में कई जगह स्टेट ड्रग कंट्रोलर की टीम ने जांच भी शुरू कर दी। फतेहाबाद, हिसार, जींद, रेवाड़ी और रोहतक के सीएमओ को डीजी हेल्थ ने तलब कर जानकारी ली।