हिसार

‘देना है तो दिजिए जन्म-जन्म का साथ….शिव-पार्वती की झांकी पर झूमे भक्त

आदमपुर (अग्रवाल)
मां इतनी कृपा किजिए जग में कुटुम्ब समाये मैं भी भूखा न रहूं मेरा साध न भूखा जाए, देना है तो दिजिए जन्म-जन्म का साथ, भरदो झोली मेरी शैरांवाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली सहित अनेक भजन सुनाकर भावविभोर कर दिया। श्री रामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा द्वारा आयोजित लखीराम धर्मशाला में नवरात्रा महोत्सव के दूसरे शुभारंभ मुख्यातिथि ऐलनाबाद से सुभाष गोयल, कालूराम, घीसाराम जैन, शुभकरण, मोहनलाल गोयंका, सुभाष धानुका, शिवकुमार भाणा वाले ने सयुंक्त रुप से किया।

गायकार राकेश जांगड़ा ने ‘सारी खुशियों का खजाना मां तेरे चरणों में है, गर जोर मेरो चाल्ये हीरां मोत्या से नजर उतार दूंं…आदि भजनों द्वारा मंत्रमुंग्ध कर दिया। अनिल तिलकधारी ग्रुप द्वारा पेश की गई शिव-पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। सभा के प्रधान राजेन्द्र भारती, कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग ने आए हुए मेहमानों को महामाई की शक्तिस्वरूप देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर रामनारायण ग्रोवर, राजकुमार ऐलावादी, अनिल गर्ग, रमेश मल्होत्रा, सुभाष गर्ग, राजू नागपाल, पवन सदलपुरिया, मंगत बंसल, प्रदीप बंसल, संपत राजपुरोहित, संजय बुडाकिया, उमेश गोयल, मुकेश गर्ग, किरण ऐलावादी, चंचल ग्रोवर, कमलेश मल्होत्रा, वीना नागपाल आदि मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोरोना से लडऩे की बजाय ममता बनर्जी से लड़ रहे मोदी व शाह : गर्ग

एक आग्रह पर छोड़ दी धुम्रपान की 60 साल पुरानी आदत

भावांतर भरपाई के तहत फल व सब्जियों के पंजीकरण के लिए बढ़ी समय सीमा का लाभ उठाएं किसान