हिसार

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ‘पागल’ की शूटिंग हुई

हिसार,
तोशाम रोड़, लाडवा स्थित शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ‘पागल’ की शूटिंग सम्पन्न हुई। इस गाने के डायरेक्टर, एक्टर, गायक व लेखक केलम सिवाच हैं। इस गाने के डी. ओ. पी. मुनीश शर्मा व विक्की, एक्टर केलम सिवाच, वी मोठसरा, अशोक मोठसरा व उदित तथा एक्ट्रेस नेहा वर्मा, अल्का शर्मा व मुस्कान गिल हैं।
इस गाने के मेकअप आर्टिस्ट पवन नियाना, कैमरामैन राजबीर हैं। उपरोक्त सभी टीम सदस्य विद्यापीठ पहुंचे और गाने की शूटिंग की। इन सभी का विद्यापीठ पहुंचने पर विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल, एडमिशन इंचार्ज महाबीर, राजेन्द्र पूनिया, राजीव, संजय सहित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आने वाले समय में उपरोक्त गाने को यू-टयूब, सिटी केबल के सभी लोकल चैनल्स व अन्य सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल, डा. सुनील शर्मा, कमाण्डेट वजीर सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने इस गाने के सफल होने की कामना की ।

Related posts

3 भाईयों का अपहरण कर मांगी थी 50 लाख रुपए की फिरौती, हिसार पुलिस ने चंद घंटों में कार्रवाई कर अपहृतों को छुड़वाया, आरोपी गिरफ्तार

हिरणों को बचाने के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

प्रशासन ने सेक्टरवासियों के साथ किया अपराधियों जैसा बर्ताव : श्योराण