फतेहाबाद

दर्दनाक: गमगीन माहौल में जली एक साथ 5 चिता

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बुधवार को शाम करीब 6 बजे फतेहाबाद की शिवपुरी में एक साथ 5 चिताओं को अग्नि दी गई। इनमें से 4 चिता एक परिवार की थी, जबकि एक उनके पड़ोसी की थी। पूरा शहर गम में डूबा हुआ था। हिसार के पास दुर्जनपुर में हुए दर्दनाक हादसे में काठमंडी निवासी ओमप्रकाश, उसके भाई रघुवीर, बेटे प्रवीण, बेटे राधेश्याम और पड़ोसी विकास की मौत हो गई।
ओमप्रकाश का आया था हार्ट अटेक
बुधवार दोपहर को ओमप्रकाश को हार्ट की तकलीफ हुई थी। इसके चलते उसका भाई रघुवीर, बेटे प्रवीण, राधेश्याम व पड़ोसी विकास हिसार अस्पताल में लेकर आ रहे थे। कार पड़ोसी विकास की थी। रस्ते में अचानक कार का टायर फट जाने से कार डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई थी। हादसे में पांचों की दर्दनाक मौत हो गई।
गिनी देवी को रोका घर
रघुवीर को मौत दुर्जनपुर तक खींचकर ले आई। दरअसल ओमप्रकाश की तबीयत खराब होने पर उनकी पत्नी गिन्नी देवी उसके साथ हिसार अस्पताल में जाना चाहती थी। लेकिन उनके देवर रघुवीर ने उनको घर पर रुकने को कहा और स्वयं उनके साथ कार में सवार हो गया। हादसे में सबकी मौत हो गई।
2 माह पहले हुई थी शादी
ओमप्रकाश के बेटे राधेश्याम की करीब दो माह पहले शादी हुई थी। जबकि प्रवीण अभी कुवारा था। विकास अभी 19 साल का था। ऐसे में सभी जवान मौत होने से पूरे शहर में मातम का माहौल पसर गया।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बेटे ने महिला बैंक कर्मी से मिलकर बाप को लगा दिया 2.5 करोड़ का चूना

आंदोलन की आड़ में फतेहाबाद में गुंड़ागर्दी, डेयरी संचालक से हाथापाई, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में की छापेमारी

कर्म का फल मिलना निश्चित, इसलिए सदैव ​अच्छे कर्म करें : डा. मधु बिश्नोई