फतेहाबाद

पुलिसवालों से मारपीट..वर्दी भी फाड़ी—आरोप वकील भाईयों पर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मारपीट के एक मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी को छुड़वाने के लिए दो वकील भाइयों पर पुलिस की टीम से मारपीट करने और वर्दी फाडऩे का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने, ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को आज अदालत में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि पुलिस के पास मारपीट के एक मामले में शिकायत मिली थी, जिसकी एमएलआर कट चुकी थी। पुलिस टीम जब इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी तो आरोप है कि इसी दौरान मॉडल टाऊन निवासी दो वकील भाई पवित्र और मोहित वहां आए और धक्का मुक्की कर उनसे आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी भाइयों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी और वर्दी फाड़ डाली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर धारा 186, 294, 332, 511, 353, 506, 225, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

एटीएम को तोड़ने का प्रयास विफल, पुलिस जुटी मामले की जांच में

युवकों ने बस स्टैंड पर परिचालक को जमकर पीटा

Jeewan Aadhar Editor Desk

पिस्तौल के बल पर नाबालिगा से किया दुराचार