आदमपुर (अग्रवाल)
गांव जाखोद खेड़ा से काबरेल तक जाने वाले करीब 5 किलोमीटर लंबे कच्चे मार्ग के दिन फिरने वाले है। इस कच्चे मार्ग पर मार्कीटिंग बोर्ड द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से कंकरीट सडक़ का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य का शुभारंभ भाजपा नेता एवं आदमपुर मार्कीट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी ने किया। चेयरमैन डूडी ने कहा कि किसी गांव का विकास सडक़ मार्ग से होकर गुजरता है। इस सडक़ के निर्माण से दोनों गांव के अलावा आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों को भी निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा। प्रदेश सरकार ने दोनों गांव के ग्रामीणों की वर्षो से चली आ रही मांग को पूरा किया है। इस कच्चे रास्ते के पक्का होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी वहीं समय की भी बचत होगी। वर्तमान हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के लोगों को एक समान रूप से चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास देने के लिए कार्य कर रही है और इसी के परिणाम स्वरूप आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सभी प्रकार के विकास कार्य पूरी तेजी के साथ सम्पन्न करवाए जा रहे हैं। गांव जाखोद खेड़ा के सरपंच जितेंद्र माचरा व ग्रामीणों ने बताया कि इस कच्चे मार्ग पर गढ्ढे उभर आए थे, जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों झेलनी पड़ती है और खासतौर पर बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की इस समस्या को देखते हुए सरकार ने इस मार्ग पक्का करने की वर्षो पुरानी मांग को पूरा किया है।