हिसार

‘इतनी कृपा मैयाजी बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना…

आदमपुर (अग्रवाल)
‘देना है तो दे दो मैया या मंदिर के बाहर लिखवादो की दीन दुखी यहां ना आए…भजन जब गायकार अशोक लाली ने गाया तो पंडाल में बैठेभक्त भावुक हो गए। लखीराम धर्मशाला में श्री रामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा द्वारा आयोजित नवरात्रा महोत्सव के चौथे दिन कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की श्रद्धालु देर रात बंधे रह गए। इससे पहले महोत्सव का शुभारंभ हिसार से समाजसेवी रामनिवास गोयल भोडिय़ा वाले, प्रदीप बंसल, महावीर गर्ग, कृष्ण वासुदेव, संदीप चौधरी, कमल गोयल, राजीव गुप्ता व भाविप के सदस्यों ने सयुंक्त रुप से ज्योत प्रज्वलित कर किया।


भजन गायक अशोक लाली ने ‘शेर पे सवार होकर मेरी मां आ आई, ‘नच लैण दे मैनूं नच लैण दे, ‘मैया तेरे नाम के दिवाने हो गए, ‘मैनू नचणा आज मैया के द्वार, ‘रंग बरसे रंग बरसे तेरे द्वार मैयाजी तेरे रंग बरसे, ‘इतनी कृपा मैया जी बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना, ‘चाकर राख लयो मैया जी थारो बहुत बड़ों दरबार आदि भजनों की प्रस्तुतियों ने सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। तिलकधारी ग्रुप द्वारा भगवान शंकर की मनमोहक झांकी पेश की गई।

सभा के प्रधान राजेन्द्र भारती, दिनेश गर्ग, राजकुमार ऐलावादी व संजय बुड़ाकिया ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कृष्णदत्त धमीजा, मुकेश भुटानी, प्रेम काजला, मा.अनिल कुमार, रमेश कत्याल, संदीप बरवालिया, शिवकुमार सलेमगढिय़ा, अशोक कथूरिया, सीताराम स्वामी, मुकेश गोयल, मा.राजेश बैनीवाल, कुलदीप यादव, महावीर मित्तल, पवन गर्ग, रामनारायण ग्रोवर, सुभाष गर्ग, मनु, संजय, उमेश बुड़ाकिया, श्रवण गर्ग, नितिन गोयल, चिंकु ऐलावादी, मुकेश गर्ग, किरण ऐलावादी, चंचल ग्रोवर, कमलेश मल्होत्रा, वीना नागपाल आदि मौजूद रहे।

अपना बिजनेस आरंभ करे..महज 60 रुपए लगाकर आप टीम वर्क के बल पर लाखों रुपए का बिजनेस करने के साथ—साथ कार सहित पाए आकर्षक उपहार..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राज्यपाल ने प्राध्यापक राकेश शर्मा का राज्य स्तरीय स्वेच्छिक रक्तदान कमेटी में किया चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

73 कृषि उपकरण पर 50 प्रतिशत अनुदान, किसान 7 मार्च तक करे आवेदन

Jeewan Aadhar Editor Desk

छोटे रक्तदान शिविर से होता है रक्त का सही प्रयोग