फतेहाबाद

शगुनजीत का शव मिला, हरप्रीत की तलाश जारी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

रतिया के गांव प्लाॅट बाहमणवाला में सुसरालजनोें द्वारा मारपीट करने से खफा होकर भाखड़ा नहर में छलांग लगाने वाला शगुनप्रीत का शव घटनास्थल से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर मिल गया। लेकिन उसे बचाने के नहर में कूदा उसका छोटा भाई हरप्रीत का दो दिन बीत जाने पर भी कोई पता नहीं चला है। नहर में तेज पानी का बहाव होने के कारण ग्रामीणों ने उसके जिंदा होने की आश छोड़ दी है। वहीं प्रशासन दोनों की तलाश करने में लगा हुआ है।
परिजनों का कहना कि शगुनप्रीत का विवाह 4 माह पहले ही हुआ था। इस बीच किसी बात को लेकर उसकी पत्नी नराज होकर मायके चली गई। शगुनप्रीत उसे मनाने के लिए सुसराल गया तो वहां उसके साथ मारपीट की गई। शगुनप्रीत ने एक आॅडियो भेजकर अपनी अपनी सास—ससुर को मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया है। वहीं डीएसपी रविंद्र तोमर का कहना है कि वे आॅडियो की जांच करवाने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
बताया जा रहा है कि शगुनप्रीत और हरप्रीत को एक बुजुर्ग जरनैल सिंह ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह पानी के तेज बहाव के आगे ज्यादा देर तक प्रयास नहीं कर पाया। 2 दिन बाद शगुनप्रीत का शव मिल गया है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। पानी के तेज बहाव के कारण अब हरप्रीत के जिंदा रहने के काफी कम चांस बताये जा रहे है। लेकिन प्रशासन अपनी तरफ से किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता। इसके चलते सदर थाना प्रभारी यादविन्द्र, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र मेहता व राजस्व अधिकारी सुरेश दहिया मौकास्थल पर ग्रामीणों के साथ मौजूद रहकर अपनी देखरेख में बचाव कार्य चलवा रहे है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

दड़ौली के सरकारी टीचर की रामसरा स्कूल में हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

महिला सिलाई कढ़ाई कोर्स का हुआ समापन

क्रोप बुकिंग चेकिंग कार्य के लिए जिला में टीमों का गठन, 13 मार्च तक की जाएगी फसलों की वेरीफिकेशन