हिसार

18 डिब्बे लग गए ओ मैया वाली रेल में….

आदमपुर (अग्रवाल)
‘किते को आवे किते को जावे, बाबा ने सब बेरा सै, जाणा रे बड़ी दूर बटेऊ करले रैण बसेरा रे….भजन पर कलाकारों ने लक्ष्मण मूर्छा के बाद संजीवनी लेने गए बाबा हनुमान और कालनेमी के युद्ध पर आधारित झांकी पेश की तो पूरा पंडाल थम सा गया।

लखीराम धर्मशाला में श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव के 5वें दिन तिलकधारी एंड ग्रुप के कलाकारों ने बाबा हनुमान की अद्भूत झांकी पेश की। शुभारंभ मुख्यातिथि हुकुमचंद गोयल, मुकेश गोयल, महेश गोयल व सुंदरकांड महिला मंडल नई अनाज मंडी की सदस्यों ने सयुंक्त रूप से किया।

महोत्सव में गायकार मुकेश राही ने ‘दुनिया से शान निराली है, ‘मां अंजनी का लाल है, ‘18 डिब्बे लग गए ओ मैया वाली रेल में, ‘माता का मेला आ गया ओ चल चलिये चल चलिये, ‘तेरे भक्त बड़े बैचेन तेरे दर्श को तरसे नैन आदि भजन पेशकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

सभा के प्रधान राजेंद्र भारती, कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग, राजकुमार ऐलावादी, चंचल ग्रोवर, किरण ऐलावादी, कमलेश मल्होत्रा व वीना नागपाल ने आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कश्मीरी लाल, मंगत बंसल, घनश्याम गोयल, मोधो सिंह, लतीफ मोहमद, सुभाष गर्ग, महेश अग्रवाल, संजय बुडाकिया आदि मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नवचेतन विद्या मंदिर के सिलाई केंद्र में रोज बन रहे हैं 100 मास्क

प्रसिद्ध समाजसेविका माता हरबंस कौर का देहावसान,समाज के लिए अपूर्णीनीय क्षति

वर्षों बाद सूर्यनगर में रेलवे लाइन के साथ से निगम ने हटाया मलबा

Jeewan Aadhar Editor Desk