फतेहाबाद

भोडिय़ा खेड़ा कॉलेज में संचार कौशल विषय पर व्याख्यान का आयोजन

फतेहाबाद,
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ा खेड़ा में संचार कौशल विषय पर स्नातकोतर (अग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिन्दी) की छात्राओं के लिए विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. सुभाष शर्मा ने अपना व्याख्यान दिया। शिक्षाविद प्रो. सुभाष शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में समाज का सहयोग करें। अपने आप में जज्बा एवं जोश बना कर रखे, अनुशासन, नैतिकता आदि गुणों को अपनाएं। भगत सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वो अन्तिम समय में भी किताब पढ़ रहे थे। आप भी लगातार पढ़े। ये ना सोचे की समाज व देश ने हमें क्या दिया है। यह देखे की हमने देश व समाज को क्या दिया है। महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना बिश्नोई ने शिक्षाविद प्रो. सुभाष शर्मा का औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हवा सिंह, डॉ. विजय गढ़वाल, डॉ. रमेश चंद्र, प्रो. बहादुर सिंह, प्रो. विरेंद्र कुमार, प्रो. मोहन लाल, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. कपिल देव, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. भरत लाल, प्रो. पवन कुमार, प्रो. सरोज व प्रो. गगनदीप मौजूद रहे।

Related posts

अपहरण कर पीटा, पिस्तोल दिखाकर दी धमकी

Jeewan Aadhar Editor Desk

लव इन रिलेशनशीप में बच्चें बने बाधा, प्रेमी ने ईंट मारकर प्रेमिका की कर दी हत्या

राजस्थान की सीमा के साथ पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू