हरियाणा हिसार

अग्रोहा में भयानक हादसे में 4 की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल

अग्रोहा (अग्रवाल)
बीती रात अग्रोहा में बरवाला रोड पर जीप और टाटा ऐस गाड़ी में आमने—सामने की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर से ज्यादा घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद अग्रोहा पुलिस मौेके पर पहुंची और घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक, भाट समुदाय के कुछ लोग विवाह का समान छोड़ने टाटा ऐस में सवार होकर बरवाला जा रहे थे। अग्रोहा में बरवाला रोड पर बन रहे पुल के पास रोडी—बजरी का ढ़ेर लगा हुआ था। टाटा एस चालक को यह ढ़ेर दिखाई नहीं दिया और गाड़ी ढ़ेर पर चढ़ा दी। ढ़ेर पर चढ़ते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बरवाला की तरफ से आ रही जीप ने पल्टी गाड़ी को टक्कर मार दी।

दोनों गाड़ियों में 15 के करीब लोग सवार थे। सभी को गंभीर चोट आई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अग्रोहा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। उपचार के दौरान 19 वर्षीय मोनू पुत्र मनोहर लाल निवासी बरवाला, 27 वर्षीय कालू राम पुत्र चांदीराम निवासी ऐलनाबाद, 28 वर्षीय कालू पुत्र रमेश नायक निवासी अग्रोहा व 48 वर्षीय धर्मपाल पुत्र कपूर सिंह निवासी मीरपुर ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायलों में 4 की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राजेश हिन्दुस्तानी ने नगर निगम कमिश्नर को दिखाए महाबीर कालोनी जलघर के दयनीय हालात

नगर के अनेक वरिष्ठजन व अधिवक्ता हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

ज्वाइंट डायरेक्टर, ऑडिट की कार्यप्रणाली पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्यालय पर जड़ा ताला