हरियाणा

टीजीटी और ईएसएचएम बनेंगे हेडमास्टर,निदेशालय ने मांगी सूची

चंडीगढ़,
ह‍रियाणा के राजकीय उच्च विद्यालयों में लंबे अरसे से रिक्त हेडमास्टर के पदों को पदोन्नति के जरिये भरा जाएगा। इन पदों पर 31 दिसंबर 1989 से पहले लगे मौलिक शिक्षा मुख्याध्यापकों (ईएसएचएम) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) को नियुक्त किया जाएगा।
प्रदेश के हाई स्कूलों में हेड मास्टर के कुल 1291 पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल 440 में ही मुख्याध्यापक तैनात हैं। 851 हाई स्कूल बगैर मुख्य अध्यापकों के चल रहे हैं जिससे इन स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षक संघ लंबे समय से रिक्त पदों को भरने की मांग करते आ रहे हैं।

नए सत्र में पदोन्नति से इन पदों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ), जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक से पदोन्नति के पात्र ईएसएचएम और टीजीटी की सूची मांगी है।
बताया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पदोन्नति के सभी मामलों में पात्र लोगों की व्यक्तिगत फाइल मांगी है। पदोन्नति केवल उन्हीं शिक्षकों की होगी जिनके खिलाफ कोई शिकायत या विभागीय और न्यायिक जांच लंबित न हो। 15 दिन में इसका प्रमाणपत्र स्पेशल मैसेंजर के जरिये देना होगा।

जानकारी के अनुसार, सात कॉलम की रिपोर्ट में पात्र ईएसएचएम और टीजीटी को अपना नाम, स्कूल, शैक्षणिक योग्यता, विभाग में नियुक्ति की तिथि, पक्के होने का दिन, जनवरी 2012 को वरिष्ठता क्रमांक की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा अगर कोई जांच लंबित है तो इसका ब्योरा भी रिपोर्ट में देना पड़ेगा।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रोडवेज की बस में सरकार पहुंची हिमाचल, विपक्ष ने बताया हाई—प्रोफाइल ड्रामा

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब चालान भरा जायेगा मौके पर—नहीं होगा समय खराब

टोहाना और अंबाला में मिलेगा वीएलडीए का प्रशिक्षण—सीएम