चंडीगढ़,
आदमपुर के गांव सारंगपुर निवासी DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नाई को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शहीद का दर्जा दिया। उन्होंने कहा हम शहीद सुरेंद्र सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देंगे। उनके परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी मिलेगी।
इस मामले पर हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा का भी बयान आया। वह बोले कि वह इलाका माइनिंग का नहीं, वन क्षेत्र का है। उस जगह अवैध खनन रोकने के लिए सभी अधिकारी समय समय पर कार्रवाई करते रहते हैं। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए वह बोले कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने काम किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता।
वहीं नूंह में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो गई है। आज आरोपियों संग पुलिस की मुठभेड़ भी हुई। इसमें डंपर के ड्राइवर इक्कर को पकड़ लिया गया है। एनकाउंटर में उसको गोली भी लगी है। घुटने में गोली लगने के बाद इक्कर को नलहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई नूंह जिले में अवैध खनन रोकने गये थे। उस दौरान उनको डंपर से कुचलकर मार डाला गया था।