चंडीगढ़,
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और इस आदेश का उल्लंघन करने पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। विज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
Mask, Gamsha or any multilayer cloth to cover mouth is compulsory in Haryana otherwise will be booked under sections of Disaster Management Act
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 12, 2020
उन्होंने कहा, “मैंने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया है कि जो कोई घर से बाहर निकलेगा, उसे मास्क पहनना होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहन सकते हैं या कपड़े, स्कार्फ आदि से अपना चेहरा ढंक सकते हैं।
इससे पहले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राज्य के लोगों से अपील की थी कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें। हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है। रविवार को ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 हो गई है। संक्रमित लोगों में एक डॉक्टर सहित पांच स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिलों में नूंह (45), गुरुग्राम (32), फरीदाबाद (31) और पलवल (29) शामिल हैं।