आदमपुर (अग्रवाल)
सरकार के ग्रामीण बैंकों के प्रति उदासीन रवैये से नाराज आदमपुर खंड के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सोमवार को बंद रहे। ये बैंक 3 दिनों तक 28 मार्च तक बंद रहेंगे। बैंकों के बंद होने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आदमपुर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि 20 मार्च को ग्रामीण बैंकों में कार्यरत सभी संगठनों के साझे मंच यूनाइटेड फॉरम ऑफ आर.आर.बी यूनियन ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली में धरना दिया था।
दिल्ली धरने के दौरान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ने वित्तमंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी दिया। 21 मार्च को लेबर कमीश्नर की मध्यस्थता में यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सरकार के नुमाइंदों से मिला परन्तु कोई आश्वासन न मिलने के कारण उन्होंने अपनी 3 दिवसीय हड़ताल का पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम जारी रखना पड़ा, जिसकी शुरूआत सोमवार से हुई है। मुख्य मांगों में व्यावसायिक बैंकों के समान पैंशन लागू हो, केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सी.एल.पी वापस ले, ग्रामीण बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के लिए लाया गया अधिनियम वापस लिया जाए, अनुकम्पा आधार पर ग्रामीण बैंकों में भी नौकरी दी जाए, व्यावसायिक बैंकों के समान कम्प्यूटर इंक्रिमैंट दिया जाए, प्रायोजक बैंकों के समान सेवा शर्ते लागू हो, दैनिक मजदूरी पर लगे कर्मचारियों को स्थायी किया जाए और ग्रामीण बैंकों से वार्ता का मंच आई.बी.ए. होना चाहिए।
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY