आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में सोमवार को ई-पंचायत के विरोध में ब्लॉक के सरपंचों व ग्राम सचिवों ने कम्प्यूटर ट्रैनिंग का बहिष्कार कर धरना दिया। धरने के दौरान सरपंचों व ग्राम सचिवों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया।
सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दलीप सिंह मंडेरना ने बताया कि ई-पंचायत प्रणाली ग्राम विकास में बाधक है इसे खारिज किया जाए। हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 को पूरी तरह से लागू किया जाए। ई-पंचायत आरंभ करने से पहले ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाए जाएं। सभी गांवों में ग्राम सचिवालय बनाकर इंटरनैट सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।
इसके अलावा सांसदों, विधायकों की तर्ज पर पंच-सरपंचों का मानदेय तुरंत प्रभाव से बढ़ाया जाए तथा पैंशन निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवों का वाहन भत्ता 20 रुपये मासिक है। जिसे कम से कम 5 हजार रुपये प्रति माह किया जाए। ग्राम सचिव की शैक्षणिक योग्यता स्नातक की जाए तथा ग्राम सचिव का वेतनमान पटवारी के समान ग्रेड-पे 2400 के हिसाब से निर्धारित किया जाए। साथ ही ये भी कहा है कि उनकी मांगों पर अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी 28 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर धरना भी दिया जाएगा।
इस दौरान ग्राम सचिव सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार, शीशपाल, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार, चंद्रकांता, सरपंच सुभाष अग्रवाल, प्रीतम सिंह, अंतर सिंह ज्याणी, धर्मबीर सिंह काबरेल, जगदीश खैरमपुर, सुभाष भोडिय़ा, विकास बैनीवाल, घीसाराम सीसवाल, धोलूराम लाडवी, अशोक मोडाखेड़ा, सीताराम चबरवाल, प्रतिनिधि कृष्ण कोहली, अश्विनी यादव, देवेंद्र खारा बरवाला, जितेंद्र महलसरा, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY