देश

शादी से मना करने पर दरिगदगी

रोहतक
हरियाणा सरकार बेटियों को बचाने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाए हुए है, लेकिन रोहतक की एक घटना ने प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। वहशी दरिंदांे ने एक तलाकशुदा युवती के गैंगरेप किया और फिर पीड़िता का सिर गाड़ी से कुचल दिया। आरोपियों ने युवती को 9 मई को अगवा किया था। उसकी क्षत-विक्षप्त लाश 12 मई को मिली।  पोस्टमॉर्टम करने वाले फरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. एस. के. धतरवाल ने बताया कि गैंगरेप के बाद उसे तड़पा-तड़पाकर उसके शरीर को क्षतविक्षत किया गया। कम से कम 7 लोगों ने उसका रेप किया। उसकी खोपड़ी की हड्डियां इस कदर टूटी हुई हैं कि पूरी आशंका है कि उस पर गाड़ी चढ़ाई गई थी।

युवती के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती की लाश मिली तो पहचान के लिए उन्हें रोहतक बुलाया गया। बेटी की लाश देखकर उनका बुरा हाल था। उन्होंने अपने पड़ोसी पर इस घटना का आरोप लगाते हुए उसके लिए मौत की सजा की मांग की। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उनके एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है। आरोपी युवक लगातार युवती पर शादी के लिए दवाब बना रहा था। इसके चलते आरोपी ने एकबार युवती से मारपीट भी की थी।

Related posts

राहुल युग में बड़ा बदलाव, जनार्दन द्विवेदी की जगह अशोक गहलोत बने संगठन महासचिव

आज रात को चमक उठेगा आसमान, देर रात जगमगा उठेगा आकाश

Jeewan Aadhar Editor Desk

दिल्ली-NCR की चार देशों की मिसाइलों से होगी सुरक्षा