देश

आज हो सकता है अन्ना का आंदोलन समाप्त, सरकार ने मानी मांगे

नई दिल्ली,
अन्‍ना हजारे और सरकार के बीच सहमति बन गई है। उम्मीद है अन्‍ना गुरुवार को देर शाम तक अपना अनशन समाप्‍त करने का ऐलान कर सकते हैं। रामलीला मैदान में अन्ना हजारे का जनसत्याग्रह आंदोलन चल रहा है। अन्ना सत्याग्रह के प्रवक्ता जयकांत ने कहा है कि केंद्र सरकार ने लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति से संबंधित अन्ना की एक बड़ी मांग मान ली है। सरकार ने लोकपाल को प्रधानमंत्री, सांसदों, मंत्रियों और विधायकों पर कार्रवाई की शक्तियां दिलाने का वादा किया है।

सरकार ने अन्ना को भरोसा दिलाया है कि वह लोकपाल की नियुक्ति शीघ्र करेगा। इस समय यह प्रावधान है कि लोकपाल प्रधानमंत्री, एमपी, एमएलए और कैबिनेट मिनिस्टर की जांच नहीं कर सकता। हमने सरकार से यह धाराएं हटाने को कहा था। तभी लोकपाल मजबूत होगा। हमने कहा था कि लोकपाल को मजबूत बनाईए, फिर नियुक्ति करिए। इस सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा है कि इस बारे में लोकसभा में संशोधन का प्रस्ताव आएगा। जिन मसलों पर सरकार को संसद में जाना है उन पर अन्ना ने तीन माह का समय दिया है। मांगें पूरी न होने पर फिर अन्ना धरने पर बैठेंगे।
जयकांत ने बताया कि कैबिनेट ने अन्ना की मांगें मानने का एक प्रस्ताव पास किया है। प्रस्ताव को अन्ना ने मंजूरी दे दी है। अन्ना ने पूछा है कि मांगें कब तक पूरी हो जाएंगी। पीएमओ के अधिकारी प्रस्ताव लेकर आएंगे। महाराष्ट्र के सीएम और दो मंत्री आ रहे हैं। इसके बाद अन्ना किसानों को समझाएंगे और अपना फैसला लेंगे।
जयकांत ने कहा है कि सरकार ने कृषि मूल्य आयोग की घोषणा की है। डेढ़ गुना समर्थन मूल्य की बात मांग ली है। स्वामीनाथन आयोग की अधिकांश मांगें भी मान ली गई हैं। छोटी-मोटी अन्य कमियों को सुधारने के लिए अन्ना ने सरकार को तीन माह का समय दिया है।

किसानों को डेढ़ गुना कीमत देने का ये है फार्मूला
केन्द्र सरकार ने अन्ना हजारे की मांगों पर अपनी सहमति जता दी है। सरकार ने अन्ना को ये भी बता दिया है कि वो किसानों को उनकी लागत की डेढ़ गुना कीमत कैसे देगी। दूसरी ओर सरकार अन्ना की मांग पर चुनाव आयोग को ये प्रस्ताव भेजने को राजी हो गई है कि उम्मीदवार के फोटो को ही उसका चुनाव चिन्ह बनाया जाए। आंदोलन के प्रवक्ता जयकांत मिश्रा की मानें तो केन्द्र सरकार अन्ना ही ज्यादातर मांगों पर राजी हो गई है। उन्होंने बताया कि हमारी एक मांग थी कि किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिया जाए। जिस पर सरकार राजी हो गई है।

साथ ही सरकार ने ये भी बताया कि वह फसल पर आने वाली किसान की लागत की गणना करेगी और उसका डेढ़ गुना मुनाफा किसान को देगी। अन्ना ने अपनी मांगों के लिए तीन महीने का समय दिया है। सरकार अगर तीन महीने के तय समय में मांगों को पूरा नहीं करती है तो अन्ना क्या करेंगे। इस सवाल के बारे में जयकांत का कहना है कि तीन महीने बाद एक बार फिर से इसी रामलीला मैदान में आंदोलन शुरु किया जाएगा। क्या अगला आंदोलन मोदी सरकार के खिलाफ होगा, इस पर जयकांत का कहना है कि हमारी लड़ाई एक व्यवस्था में परिवर्तन की है। हम न मोदी से लड़ रहे हैं और न ही कांग्रेस से।

उम्मीदवार का फोटो होगा चुनाव चिन्ह

अन्ना हजारे की मांग थी कि चुनावों के दौरान किसी भी उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह्र उसका फोटो ही होना चाहिए। जयकांत का कहना है कि इस मांग पर भी सरकार राजी हो गई है। सरकार का कहना है कि चुनाव आयोग एक अलग संस्था है इसलिए हम उसे इस प्रस्ताव को भेज देंगे।
अन्‍ना के इस आंदोलन में अलग-अलग मांगों को लेकर देश के कई राज्‍यों से लोग शामिल हुए हैं। इनमें किसानों से लेकर जेपी ग्रुप के मकान खरीदार तक शामिल हैं। गुरुवार को रामलीला मैदान में काफी लोग मौजूद रहे। अनशनस्‍थल लगभग पूरा भरा नजर आया। ज्‍यादातार लोगों का कहना था कि उनकी नाराजगी किसी व्‍यक्ति विशेष से नहीं है बल्कि व्‍यवस्‍था से है। सरकारें बदलने के बाद भी किसानों, मजदूरों और आम लोगों की हालत में बदलाव नहीं आता है। यह लड़ाई इसी के लिए है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अगले 24 घंटों में हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना, किसानों के लिए विशेष हिदायत

कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद, जानें चौहान कब खोलेंगे स्कूल

दहेज ना लेकर केवल 1 रुपए का दान लेने वालों को सम्मानित करेगी काजला खाप

Jeewan Aadhar Editor Desk