फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
कराटे की दुनिया में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फतेहाबाद की पहचान बना चुके नेशनल टीम के खिलाड़ी सेन्साई राहुल यादव ने एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। लखनऊ के आनंदराम जयपुरिया इंटरनेशनल स्कूल में गैलेक्सी स्पोट्र्स द्वारा बीते दिनों एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ हुआ। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ राहुल यादव को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया। यहां पहुंचने पर राहुल यादव का जोरदार स्वागत किया गया। अकादमी के चेयरमैन मनीष मेहरोत्रा व सचिव किशोर मेहरोत्रा ने एमएस धोनी व राहुल यादव का स्वागत करते हुए उन्हें समृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान राहुल यादव ने एमएस धोनी को आत्मरक्षा से जुड़े कुछ टिप्स भी दिए। 120 एकड़ में बनी अकादमी 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। राहुल यादव को इस उपलब्धी पर जिला कराटे एसोसिएशन फतेहाबाद ने बधाई दी है।