भिवानी,
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जिन परीक्षा केंद्रों पर आंतरिक हस्तक्षेप के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा को रद्द कर दिया था वह परीक्षा अब 4 अप्रैल को प्रदेश स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर को साढ़े 12 से साढ़े तीन बजे तक रहेगा।
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि दसवीं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झांवरी के परीक्षा केंद्र बी वन में सामाजिक विज्ञान विषय की रद्द परीक्षा अब चार अप्रैल को जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल अनाज मंडी स्थित परीक्षा केंद्र में होगी। खरकड़ी झांवरी के परीक्षा केंद्र बी टू में रद्द सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के परीक्षा केंद्र में होगी।
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मंढ़ोली कलां बी वन व बी टू में रद्द हुई सेकंडरी की विज्ञान विषय की परीक्षा अब राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भिवानी में होगी। श्रीजयलाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पहाड़ी में रद्द विज्ञान विषय की परीक्षा सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भिवानी व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुर टू की रद्द सामाजिक विज्ञान की परीक्षा पंडित सीताराम शास्त्री बाल कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल भिवानी में होगी।
चरखी दादरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चांग रोड में रद्द सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दादरी के वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में होगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छुछकवास के परीक्षा केंद्र बी वन में रद्द हिंदी विषय की परीक्षा झज्जर के शांति निकेतन हाई स्कूल में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुबाना के परीक्षा केंद्र बी वन में रद्द हिंदी विषय की परीक्षा झज्जर के आरएस माडर्न हाई स्कूल में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल साल्हावास बी वन परीक्षा केंद्र में रद्द गणित विषय की परीक्षा झज्जर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में होगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जहाजगढ़ टू परीक्षा केंद्र में रद्द विज्ञान विषय की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा केंद्र झज्जर व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर रद्द विज्ञान विषय की परीक्षा अब रावमावि. झज्जर के बी टू परीक्षा केंद्र पर होगी।
यहां होंगी रोहतक की परीक्षा
जिला रोहतक के राकवमावि मदीना टू परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब राकवमावि हिसार रोड़, रोहतक के बी वन परीक्षा केंद्र पर व रावमावि लाखन माजरा बी वन परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब राकवमावि हिसार रोड, रोहतक बी-2 परीक्षा केंद्र पर होगी।
इसी प्रकार राकवमावि निंदाना-3 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब वीकेएम वमावि रोहतक के बी वन परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि किलोई बी-1 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब वीकेएम वमावि रोहतक में व राकवमावि किलोई-2 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब सैनी वमावि रोहतक में होगी।
यहां होंगी सोनीपत की परीक्षा
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सोनीपत के रावमावि भावड़ बी-1 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब सीआरजेड वमावि सोनीपत बी परीक्षा केंद्र पर, रावमावि गोहाना बी-1 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब गीता विद्या मंदिर वमावि सोनीपत में, राकवमावि शामड़ी परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब आर्य कवमावि सोनीपत परीक्षा केंद्र में व रावमावि बेगा परीक्षा केंद्र की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब गीता विद्या मंदिर वमावि सोनीपत में होगी। मेवात/नूंह के एनडीएम वमावि पुन्हाना परीक्षा केंद्र की विज्ञान विषय की परीक्षा रावमावि नूंह में, जिला जींद के गीता विद्या मंदिर उवि उचाना मंडी-बी-2 परीक्षा केंद्र की विज्ञान विषय की परीक्षा अब एसडी वमावि, न्यू बिल्डिंग जींद में होगी।
यहां होंगी सीनियर सेकंडरी की परीक्षा
सीनियर सेकंडरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुन: परीक्षा की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि चरखी दादरी के राकवमावि चरखी दादरी बी-1 की हिंदी व अंग्रेजी विषयों की परीक्षा अब रावमावि चरखी दादरी में व राकवमावि चरखी दादरी बी-2 परीक्षा केंद्र की हिंदी व गणित विषयों की परीक्षा अब वैश्य वमावि चरखी दादरी में होगी।
उन्होंने बताया कि सोनीपत के जनता वमावि बुटाना बी-1 परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा अब एसएम हिंदू वमावि सोनीपत बी-1 परीक्षा केंद्र पर व जनता वमावि बुटाना बी-2 परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों एवं रावमावि गन्नौर में व रावमावि गन्नौर बी-2 परीक्षा केंद्रों की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा अब डीवी पब्लिक वमावि सोनीपत में व जनता वमावि बुटाना बी-3 परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब हिंदू कन्या वमावि सोनीपत में होगी।
रावमावि कथूरा बी-1 परीक्षा केंद्र की इतिहास विषय की परीक्षा अब राकवमावि सोनीपत परीक्षा केंद्र पर व रावमावि चिड़ाना परीक्षा केंद्र की इतिहास विषय की परीक्षा अब रावमावि मॉडल टाऊन, सोनीपत परीक्षा केंद्र पर होगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि भिवानी के रावमावि चांग-2 परीक्षा केंद्र की राजनीति विज्ञान विषय एवं रावमावि मंढ़ौली कलां बी-1 परीक्षा केंद्र की समाज शास्त्र परीक्षा अब वैश्य वमावि भिवानी में होगी। पलवल के दयानंद वमावि पलवल बी-1 परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा अब राकवमावि जीटी रोड, पलवल बी-1 परीक्षा केंद्र पर तथा दयानंद वमावि पलवल बी-2 परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा अब रावमावि पलवल में व दयानंद वमावि पलवल बी-3 परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा अब रावमावि पलवल में व आर्य उवि होडल के परीक्षा केंद्र की हिंदी विषय की परीक्षा अब डीजी खान हिंदू वमावि पलवल में होगी।
झज्जर के रावमावि मातनहेल बी-2 परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा अब एसडी वमावि झज्जर में, रावमावि खानपुर खुर्द बी-1 परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान व व्यावसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा अब राकवमावि झज्जर में होगी। उन्होंने बताया कि अम्बाला के रावमावि भरेड़ी कलां परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान व व्यावसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा अब राकवमा मॉडल स्कूल, पुलिस लाइन अम्बाला में होगी।
हिसार के एसएलएस राकवमावि हांसी बी-2 परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा अब रावमावि जहाजपुल, हिसार में होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि महेंद्रगढ़ के नेशनल मॉडल उवि महेंद्रगढ़ परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रावमावि नारनौल में व रावमावि नारनौल बी-3 परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा अब सैनी वमावि नारनौल में होगी।