शिक्षा—कैरियर

अंडा बाहर से सख्त अंदर से नर्म क्यों? अंडा शाकाहारी या मांसाहारी—जाने वैज्ञानिक तथ्य

अंडा बाहर से तो इतना सख्‍त होता है कि उसको फोड़ना पड़ता है लेकिन अंडे से जब चूजा बाहर निकलता है तो वह इसको आसानी से भेदकर बाहर निकल आता है। यानी इससे निष्‍कर्ष निकलता है कि अंडा बाहर से सख्‍त और अंदर से नरम होता है। लेकिन ऐसा क्‍यों होता है, यह अभी तक बड़ी पहेली रही है। लेकिन पहली बार कनाडा के वैज्ञानिकों ने इस पहेली से पर्दा उठाने की बात कही है।

रिसर्च
कनाडा में मांट्रियल की मैकग्रिल यूनिवर्सिटी ने नई तकनीक के माध्‍यम से अंडे के खोल की आंतरिक संरचना का अध्‍ययन किया। इन्‍होंने इसकी मॉलीक्‍यूलर नैनोसंरचना और मैकेनिकल प्रॉपर्टीज का अध्‍ययन करने के लिए यह रिसर्च किया। इस रिसर्च के मुताबिक जब अंडे दिए जाते हैं तो बाहरी वातावरण से बचने के लिए ये पर्याप्‍त रूप से मजबूत होते हैं। इससे अंदर स्थित चूजे (चिक) को सुरक्षा मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे चूजे का अंडे की खोल के भीतर विकास होता है, वैसे-वैसे इसकी हड्डियों के विकास के लिए कैल्शियम की जरूरत होती है। अंडे के सेने (incubation) के दौरान खोल के अंदर की परत इस तरह की मिनरल-आयन सप्‍लाई के लिए घुल जाती है। नतीजतन यह परत अंदर से कमजोर हो जाती है और चूजा आराम से इससे बाहर निकल आता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि एटोमिक फोर्स माइक्रोस्‍कॉपी, इलेक्‍ट्रॉन और एक्‍स-रे इमेजिंग पद्धति के माध्‍यम से किए गए इस अध्‍ययन से यह भी पता चलता है कि संभवतया इंक्‍यूबेशन के दौरान अंडे के खोल की नैनोस्‍ट्रक्‍चर में होने वाले सूक्ष्‍म परिवर्तनों के कारण इस तरह के दोहरे कार्यकारी बदलाव होते हैं। वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि खाद्य सुरक्षा के लिहाज से भी यह स्‍टडी उपयोगी साबित हो सकती है।

अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया ये जवाब

अध्‍ययन के दौरान यह भी पाया गया कि लाखों वर्षों के उद्विकास की कड़ी में ही पक्षी एकदम उपयुक्‍त अंडे देने में सक्षम हुए हैं। इसके तहत अंडे के खोल के भीतर बेहद नाजुक, संरक्षात्‍मक परत विकसित होती है जिसमें चूजे के विकास के लिए जरूरी सभी पोषक पदार्थ उपस्थित होते हैं। यह अध्‍ययन साइंस एडवांस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

अंडा वेज है या नॉनवेज
इसी तरह कुछ समय पहले अंडे के शाकाहारी या मांसाहारी होने के सवाल पर भी एक स्‍टडी आई थी। दरअसल शाकाहारी लोग अंडे को मांसाहारी बताकर नहीं खाते। उनका तर्क होता है कि अंडा मुर्गी से आता है। इसलिए जब मुर्गी नॉन वेज है तो अंडा भी नॉन-वेज है। लेकिन, साइंस कहती है कि दूध भी जानवर से ही निकलता है, तो वो शाकाहारी कैसे है? ज्यादातर लोगों की गलतफहमी है कि अंडे से बच्चा (चूजा) निकलता है। लेकिन, अगर आप इस कारण से अंडे को मांसाहारी मानते हैं, तो आपको बता दें कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर अंडे अनफर्टिलाइज्ड होते हैं। इसका मतलब, उनसे कभी चूजे बाहर नहीं आ सकते। इस गलतफहमी को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने भी साइंस के जरिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है। उनके मुताबिक, अंडा शाकाहारी होता है।

कैसे पता चला
दरअसल, अंडे में तीन लेयर (हिस्से) होती हैं- पहला छिलका, दूसरा सफेदी(albumen) और तीसरा अंडे की जर्दी(yolk). अंडे पर की गई एक रिसर्च के मुताबिक, अंडे की सफेदी में सिर्फ प्रोटीन होता है। उसमें जानवर का कोई हिस्सा मौजूद नहीं होता। इसलिए तकनीकी रूप से एग वाइट(सफेदी) शाकाहारी होता है।

अंडे की जर्दी
एग वाइट की ही तरह एग योक(अंडे की जर्दी) में भी प्रोटीन के साथ सबसे ज्यादा कोलेस्ट्रोल और फैट मौजूद होता है। हालांकि, अंडे मुर्गी और मुर्गे के संपर्क में आने के बाद दिए जाते हैं, उनमें गैमीट सेल्स मौजूद होता है, जो उसे मांसाहारी बना देता है।

मुर्गी कैसे देती है अंडा?
मुर्गी जब 6 महीने की हो जाती है तो हर 1 या डेढ़ दिन में अंडे देती ही है, लेकिन उसके अंडे देने के लिए जरूरी नहीं कि वह किसी मुर्गे के संपर्क में आई हो। इन अंडों को ही अनफर्टिलाइज्ड एग कहा जाता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इनमें से कभी चूजे नहीं निकल सकते। ऐसे में अगर आप अभी तक अंडे को मांसाहारी मानते हैं तो भूल जाइये, क्योंकि अंडा शाकाहारी है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

23 दिसंबर को ऐतिहासिक बना दिया डा. जोसेफ मरे ने

Jeewan Aadhar Editor Desk

CBSE ने आरंभ की टेली काउंसलिंग, 10वीं और 12वीं के बच्चे पूछ सकते हैं सवाल

टूटी—फूटी उर्दू बोलने वाली नेता थी बेनजीर भुट्टो

Jeewan Aadhar Editor Desk