फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज इनोवेटिव एक्टिविटी के तहत बच्चों को वर्दी, बैग, टाई-बेल्ट, शूज व डिक्शनरी वितरित की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एडीसी डॉ.जेके आभीर ने शिरकत की। उनके साथ डीईओ संगीता बिश्नोई व बीईओ कुलदीप सिहाग भी थे। स्कूल अध्यापक सर्वजीत सिंह मान ने उनका स्वागत किया।
एडीसी डॉ.जेके आभीर ने बताया कि 8वीं कक्षा की करीब 111 छात्राओं ऑक्सफोर्ड डिक्शनी बांटी गई है। ऐसा सामने आया है कि बच्चों के पास स्टैंडर्ड डिक्शनरी नहीं थी। इसलिए 5 हजार डिक्शनरी सभी ब्लाक के स्कूलों में भेजी गई हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि ड्रॉप आऊट बच्चे यानि कि जो बच्चे स्कूल नहीं आते, उन्हें स्कूल में लाने के लिए उन्हें बैग, वर्दी, शूज, टाई-बेल्ट आदि बांटा गया है। 100 से ज्यादा बच्चों को सामान दिया गया है। स्कूल में झूले, ड्रेस आदि मिलने पर बच्चे स्कूल आएंगे, इसलिए यह एक्टिविटी आज आयोजित की गई है।