फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा पर फतेहाबाद में बिश्नोई समाज ने पटाखे फोड़कर फैसले का स्वागत किया। फतेहाबाद के बिश्नोई मन्दिर में बिश्नोई सभा के लोग एकत्रित हुए और फैसले पर खुशी जताई।
बिश्नोई सभा फतेहाबाद के सचिव महावीर सिंह ने कहा कि हिरण शिकार मामले में सलमान खान व अन्य आरोपियों पर फैसला आने में वक्त लगा लेकिन कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। महावीर ने कहा कि सलमान खान के अलावा मामले में पांच आरोपी बरी हुए हैं उनके खिलाफ ऊपरी अदालत में बिश्नोई समाज अपील करेगा। उन्होंने कहा कि बेजुबान की हत्या के मामले में आज इंसाफ हुआ है लेकिन यह फिलहाल अधूरा है सभी आरोपियों को सजा मिले तभी बिश्नोई समाज को संतुष्टि होगी।