हरियाणा

धान बिजाई के लिए 115 रुपये एकड़ के किराए पर मशीन उपलब्ध

हिसार। धान बोने वाले किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग के माध्यम से किराए पर धान बिजाई मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है। कोई भी किसान 115 रुपये प्रति एकड़ की दर पर अपने खेत में धान की बिजाई करवा सकता है।
उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि किसानों को धान की फसल लेने के लिए पहले धान की पौध तैयार करने के लिए नर्सरी तैयार करनी पड़ती है, फिर मजदूर लगाकर खेत में इसकी रोपाई करवानी पड़ती है। इसमें किसान को अधिक पैसा व समय खर्च करना पड़ता है। इससे बचने के लिए किसान कृषि विभाग से धान बिजाई मशीन डीएसआर की सुविधा 115 रुपये प्रति एकड़ की दर से ले सकता है। उन्होंने बताया कि इस मशीन से बिजाई करने पर किसान को धान की नर्सरी तैयार करने की भी जरूरत नहीं है बल्कि मशीन द्वारा सीधी बिजाई की जा सकती है। इससे किसान को पानी की बचत के साथ-साथ मजदूरी व पैसे की भी बचत होगी। किसान किसी भी कार्यदिवस में कृषि विभाग के कार्यालय में चालान के माध्यम से फीस जमा करवाकर धान बिजाई मशीन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक किसान इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Related posts

हिसार : बिठमड़ा में हो रही थी फर्जी परीक्षार्थी बैठाने की सेंटिग, चार धरे गए

Jeewan Aadhar Editor Desk

जेल में बंद कैदी की देर रात बिगड़ी तबीयत..उपचार मिलने से पहले ही हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म 5 शव हुए बरामद