हिसार

अग्रोहा धाम ने कोरोना माहामारी में जरूरत मदद व्यक्तियों को 3000 खाने के पैकेट वितरण किए : बजरंग गर्ग

हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम ने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से अग्रोहा धाम द्वारा कोरोना माहामारी के प्रकोप में कोई भी व्यक्ति खाने से वंचित ना रहे उसके लिए मुहिम चलाते हुए 3000 जरूरत मदद व्यक्यिों को खाने के पैकेट देवी भवन मंदिर व गौशाल में भोग लगाकर आजाद नगर, कैमरी फाटक, अंबेडकर बस्ती, सनसिटी एरिया, सैक्टर 14 झुगिया, मिल गेट, शांति नगर, ओटो मार्किट फेस-2, बालसमंद रोड़, ऋषि नगर आदि एरिया में वितरण करे गए। बजरंग गर्ग ने यह भी कहा कि इसी प्रकार यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक राहत पंहुचाई जा सके। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देशवासियों से अपील की है कि वह सरकार के आदेशानुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में ही सुरक्षित रहे और लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना करें। सभी देशवासी जरूरी काम घरों में रहकर ही निपटाए। ताकि हम, हमारा परिवार व देशवसी कोरोना वायरस से बच सकें। देशवासियों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं मगर सावधानी बरतने की बहुत जरूरत हैं। खाना बनाने वितरण करने में अग्रोहा धाम के सरंक्षक नंदकिशोर गोयन्का, प्रमुख समाज सेविका श्रीमति कुसुम रालवासियां, राम कुमार रालवासियां, विपिन गोयल, कमल सर्राफ, बंटी गोयल, अखिल गर्ग, धीरज कुमार, मोहित गर्ग, विजय शर्मा, दौलत वर्मा, कैशव कुमार, हितेश बुद्धि राज, एक कदम जिन्दगी की ओर के सभी पदाधिकारी ने कोरोना माहामारी के समय में अपना योगदान दिया।

Related posts

स्टेशन मास्टर ने मारा दैनिक यात्री को थप्पड़, आगे से स्टेशन पर दिखाई न देने की हिदायत दी

विद्यार्थी को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना भी शिक्षण का उद्देश्य : प्रो. जयंती दत्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

संजीवनी अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना जारी