मोहाली,
आईपीएल-11 में पंजाब किंग्स इलैवन के बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे तेज फिफ्टी बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली डेयरडेविलस के साथ मोहली के क्रिकेट स्टेडियम में लगे मैच दौरान राहुल ने दिल्ली के बॉलरों को जमकर धोया।
खास तौर पर उन्होंने आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर अमित मिश्रा को एक ओवर में 24 रन ठोक दिए। ऐसा कर दो खास रिकॉर्ड अपने अपने नाम कर लिए। एक- आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी लगाना। दूसरा- पंजाब की टीम जब तीन ओवर में 52 रन बना चुकी थी तो उसमें से 51 रन केवल राहुल के ही नाम थे। राहुल के साथ ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल मात्र एक रन ही बना पाए थे। राहुल ने पचास रन मात्र 14 गेंदों में बनाए।
बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी मारने का रिकॉर्ड इससे पहले युसूफ पठान के नाम था। पठान ने हैदराबाद के खिलाफ 2014 में कोलकाता के मैदान में खेले गए मैच दौरान महज 15 गेंद पर फिफ्टी बनाई थी। इसके बाद सुनील नेरेन (15 गेंद), सुरेश रैना (16 गेंद) का नाम आता है।