फतेहाबाद

नोट दोगुना करने का लालच देकर ठग लिए 5 लाख रुपए

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लालच आदमी को इस कदर तक मूर्ख बना देता है कि उसे समझ ही नहीं आता कि सामने वाला उसके साथ ठगी कर रहा है। जब तक उसे समझ आता है, तब तक वह अपना सब कुछ गवां चुका होता है। ऐसा ही एक मामला रतिया के पास से सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति से कुछ शातिर नोट दोगुना करने के नाम पर 5 लाख रुपए ऐंठकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, भिवानी जिला के ढ़ाणी शीलावाली निवासी रोहताश नामक युवक को नोट दोगुना करने वाले गिरोह ने अपने झांसे में लिया। इसके बाद हिसार में मिलकर 5 लाख रुपए के तुंरत 10 लाख रुपए करने का लालच दिया। कई दिनों तक चली आपसी बातचीत के बाद रोहताश 5 लाख रुपए लेकर आने को राजी हो गया। 8 अप्रैल को हिसार में मिलने का कार्यक्रम तय किय गया। इसके बाद रविवार को रोहताश हिसार पहुंचा तो उसे थोड़ा आगे—थोड़ा आगे करते हुए गिरोह के लोग रतिया के पास ले आए।
रतिया के पास आते ही गिरोह ने पांच लाख रुपए लेकर उसे दस लाख रुपए देने का नाटक किया। रुपए गिनने का नाटक शुरु हुआ इसी बीच एक कार में 5 पुलिस की वर्दी पहने हुए युवक मौके पर आ गए। उनको देख ठग गिरोह ने पुलिस की छापेमारी बोलकर रोहताश के 5 लाख रुपए लेकर भूना की तरफ गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस की कार भी उनके पीछे ही चली गई। इसके बाद गिरोह के सदस्यों का फोन बंद आने लगा तो रोहताश को ठगी का पता चला और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
रोहताश के साथ ठगी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत बीटी देकर नाकाबंदी लगाकर ठग गिरोह की तलाश आरंभ कर दी। रोहताश ने बताया कि उससे गाड़ी नंबर DL2c AP 7282 में सवार 2 युवकों ने पैसे लिए और पुलिस की वर्दी में आए 5 युवकों की गाड़ी के नंबर केवल 3741 ही देख पाया। फिलहाल रतिया पुलिस रोहताश से पूछताछ कर रही है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

समाजसेविका रेखा शाक्य ने की जरूरतमंद कश्मीरी परिवारों की मदद

SDM का गनमैन निकला तस्कर, अवैध पिस्तौल, 55 कारतूस, हिरोइन और कार्बाइन बरामद

शर्मनाक : शहर की सरकार को विकास कार्यों से है ‘परहेज’