आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर-भादरा बाइपास स्थित रेवाड़ी-बठिंडा रेल मार्ग पर फाटक संख्या-112 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर प्र्रकिया शुरू हो गई है। रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लोकनिर्माण विभाग ने पाइल टेस्ट प्रकिया शुरू कर दी है। पाइल टेस्ट द्वारा ओवरब्रिज की क्षमता आंकी जाएगी। पाइल टेस्ट में पास होने के बाद ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पाइल टेस्ट को एक तरह से लोड टेस्ट प्रक्रिया भी कहा जाता है। अभी विभाग द्वारा ओवरब्रिज के लोड सहने की क्षमता को चैक किया जाएगा। ओवरब्रिज कितना लोड सहन कर सकेगा, इस टेस्ट के माध्यम से पता लगाया जाएगा। पाइल टेस्ट पास करना हर आर.ओ.बी. के लिए जरूरी है। बिना पाइल टेस्ट के यह नहीं पता चल सकता की पुल कितनी क्षमता झेल सकता है। आर.ओ.बी. के निर्माण के लिए जो डिजाइन तैयार किया गया है, वह सही है या नहीं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही पाइल टेस्ट हो जाएगा, उसके बाद ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ओवरब्रिज के निर्माण शुरू होते ही भादरा राजस्थान जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
28 दिन का समय लगेगा: एस.डी.ई.
लोक निर्माण विभाग आदमपुर के एस.डी.ई. रजनीश कुमार ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पाइल टेस्ट किया जाएगा। एक पाइल 220 टन वजन के हिसाब से डिजायन की गई है। अढाई गुणा के हिसाब से टोटल वजन 550 टन बैठता है। इसके बाद प्लेटफार्म लगाकर 700 टन वजन डालकर देखा जाएगा। इस प्रकिया में 28 दिन का समय लग जाएगा। पाइल टेस्ट प्रकिया पूरी होने के बाद ही ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा।