हिसार

वुमन फिल्म फेस्टिवल उड़ान के दूसरे दिन 210 महिलाओं ने देखी फिल्म मिशन मंगल

हिसार,
वुमन फिल्म फेस्टिवल उड़ान के दूसरे दिन आज जिला की 210 महिलाओं ने सनसिटी मल्टीप्लेक्स में फिल्म मिशन मंगल देखी। फिल्म देखकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई। फिल्म फेस्टिवल का समापन 28 फरवरी को होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और महिलाओं का हौसला बढ़ाएंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर की दुनिया से रूबरू करवाने, उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और उनमें कुछ नया कर गुजरने का जज्बा पैदा करने के लिए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की पहल पर वुमन फिल्म फेस्टिवल उड़ान का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कल किया था और उन्होंने स्वयं महिलाओं के साथ बैठकर फिल्म पंगा भी देखी थी। उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के तहत जिला की उन महिलाओं को महिला विषयों पर आधारित फिल्में दिखाई जा रही हैं जिनकी दो या दो से अधिक बेटियां हैं। इसके अंतर्गत प्रतिदिन 210 महिलाओं को फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल में कल 26 फरवरी को मर्दानी, 27 को नीरजा व 28 को दंगल फिल्म दिखाई जाएगी।

Related posts

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ’आंखों का काजल’ की शूटिंग हुई

Jeewan Aadhar Editor Desk

महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने पीड़ित बुजुर्ग महिला से की मुलाकात

वेदामृता संस्था के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के साथ की बैठक