हिसार

वुमन फिल्म फेस्टिवल उड़ान के दूसरे दिन 210 महिलाओं ने देखी फिल्म मिशन मंगल

हिसार,
वुमन फिल्म फेस्टिवल उड़ान के दूसरे दिन आज जिला की 210 महिलाओं ने सनसिटी मल्टीप्लेक्स में फिल्म मिशन मंगल देखी। फिल्म देखकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई। फिल्म फेस्टिवल का समापन 28 फरवरी को होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और महिलाओं का हौसला बढ़ाएंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर की दुनिया से रूबरू करवाने, उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और उनमें कुछ नया कर गुजरने का जज्बा पैदा करने के लिए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की पहल पर वुमन फिल्म फेस्टिवल उड़ान का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कल किया था और उन्होंने स्वयं महिलाओं के साथ बैठकर फिल्म पंगा भी देखी थी। उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के तहत जिला की उन महिलाओं को महिला विषयों पर आधारित फिल्में दिखाई जा रही हैं जिनकी दो या दो से अधिक बेटियां हैं। इसके अंतर्गत प्रतिदिन 210 महिलाओं को फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल में कल 26 फरवरी को मर्दानी, 27 को नीरजा व 28 को दंगल फिल्म दिखाई जाएगी।

Related posts

कोरोना का प्रकोप खत्म, अदालतों की कार्रवाही शुरू करवाई जाए : बार एसोसिएशन

जरूरतमंदों के लिए खाने के 3450 पैकेट भिजवाए : गर्ग

प्रणामी स्कूल स्टाफ ने दी तोलाराम शर्मा को विदाई, राकेश सिहाग बने प्राचार्य