हिसार

पदक विजेता मुक्केबाजों को किया सम्मानित

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पानीपत में आयोजित बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडलिस्ट किरण गोदारा व सिल्वर मैडलिस्ट अंसुल रानी को सम्मानित किया गया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार धतरवाल ने कहा कि ग्रामीण आंचल में भी बेटियां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ रही है। यह अभिभावकों की जागरूकता का ही परिणाम है। उन्होंने बताया कि पानीपत में इंटरनैशनल वूमैन ओलम्पिक संघ की ओर से आयोजित महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आदमपुर की खिलाड़ी किरण गोदारा व मुस्कान ने गोल्ड मैडल हासिल किया जबकि काजल, रशमी, अंसुल, चंद्रिका, निसु, मोनिका व सीमा ने सिल्वर मैडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुक्केबाज किरण गोदारा को बैस्ट बॉक्सर आफ द गेम अवार्ड से नवाजा गया था। इस मौके पर अंजू चौधरी, हवा सिंह, ओमप्रकाश, गोपाल गिल, धोलूराम भादू, डी.पी.ई. राजेंद्र, पी.टी.आई. वेदपाल, संजू, अनिता, अंजू शर्मा, सरस्वती, प्रतिभा, किरण आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

लुवास के विद्यार्थियों ने ऑल इन्डिया एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स प्रतियोगिता में जीते कई मैडल

Jeewan Aadhar Editor Desk

फेस मास्क न पहनने वालों के सख्ती से करें चालान: उपायुक्त

दवा लेने आया था, नहर में डूबा