आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर तहसील कार्यालय के बाहर खड़े बाइक को चुराने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मंडी आदमपुर निवासी जीतराम ने बताया कि 5 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे तहसील कार्यालय के गेट के बाहर बाइक को लॉक करके गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो देखा कि बाइक अपने स्थान से गायब है। उसने अपने स्तर पर बाइक की इधर-उधर तलाश की लेकिन नही मिला। जांच अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।