हिसार

सचिन यादव बने जंभशक्ति एनजीओ की गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार इकाई के प्रभारी

हिसार।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र सचिन यादव को जंभशक्ति एनजीओ की प्रभारी नियुक्त किया गया। जनशक्ति एनजीओ के राज्य प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि सचिन यादव को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की इकाई का प्रभारी बनाया गया है, जिसमें जंभशक्ति एनजीओ द्वारा किए जा रहे विद्यार्थी हित कार्यों जिससे समाजसेवा के प्रति छात्र-छात्राओं की रुचि को बढ़ावा दिया जा सके तथा एनजीओ के माध्यम से गरीब व होनहार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। अन्य प्रकार के छात्र हित कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। जंभशक्ति इकाई का प्रभारी बनने पर सचिन यादव ने जंभशक्ति एनजीओ के चेयरमैन विकास गोदारा का आभार जताते हुए कहा कि निकट भविष्य में विश्वविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा जिसमें सामाजिक विचारधारा को विकसित किया जाएगा और जंभशक्ति एनजीओ के सहयोग से विभिन्न प्रकार के समाजहित कार्य किए जाएंगे। श्री यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गोद लिए हुए गांव में विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्राम वासियों को लाभान्वित किया जाएगा।

Related posts

19 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : 27 साल के डाक्टर सहित 2 बुजुर्गों की कोरोना ने ली जान

Jeewan Aadhar Editor Desk