आदमपुर(अग्रवाल)
गांव सदलपुर में हनुमान मंदिर के पास कार की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल के बयान पर कार चालक को नामजद किया है। पुलिस को दी शिकायत में घायल गांव चबरवाल निवासी संतोष बिश्नोई ने बताया कि 8 अप्रैल को किसी काम से बाइक पर अपने गांव से आदमपुर जा रहा था।
रास्ते में जब वह गांव सदलपुर में हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो तेज गति की कार ने बाइक को साइड मार दी। टक्कर लगते ही वह सडक़ पर जा गिरा और कार चालक विनोद मौके से भाग गया। बाद में राहगीरों व परिजनों ने घायल संतोष को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच अधिकारी जंगीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित चालक सदलपुर निवासी विनोद के खिलाफ धारा 279 व 337 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।