टोहाना (नवल सिंह)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना के विधायक है..जाहिर है वे टोहाना के विधायक है तो ये विधानसभा वीआईपी भी है..वीआईपी विधानसभा क्षेत्र कहलाने वाले टोहाना का नागरिक अस्पताल पिछले काफी समय से बिमार है..जी हां, इस अस्पताल को अब खुद को बेहतरीन उपचार की जरुरत है। इस अस्पताल की बिमारी ये है कि इसमें डाक्टरों की कमी तो पहले से ही थी, अब इसे सिवरेज के गंदे पानी ने घेरना आरंभ कर दिया है..अस्पताल में सफाई व्यवस्था का भी दिवालिया निकल गया है..लेकिन इसकी सूध लेने वाला कोई नहीें है। अस्पताल के बिमार होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रखरखाव की कमी के चलते अस्पताल के चारों तरफ जंगली घास उगी हुई है..सिवरेज का पानी फैला हुआ है..मच्छरों की भरमार है..अस्पताल की ऐसी हालत को देखकर लगता है कि यहां आने पर स्वास्थ आदमी भी बिमार हो सकता है।
गंदे पानी के जमा होने पर एसएमओ साहिब का कहना है कि इससे स्वास्थ पर कोई असर नहीं पड़ता..क्योंकि डेंगू का लारवा साफ पानी ही होता है..इससे अधिक शर्मनाक बयान एक डाक्टर के लिए और क्या हो सकता है, जिन्हें गंदे पानी के जमा होने पर भी ज्यादा ऐतराज नहीं है..हलांकि बाद में उन्होंने सिवरेज व्यवस्था की जिम्मेवारी दूसरे विभाग पर ड़ाल दी।
भाजपा सरकार में उनकी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र के नागरिक अस्पताल का ये हाल है तो प्रदेश के अन्य नागरिक अस्पतालों की हालत क्या होगी—इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।