टोहाना (नवल सिंह)
कुलां में टोहाना रोड पर स्थित अभिदीप पैट्रोल पम्प पर वीरवार रात हुई लूट व हत्या की घटना के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतर आए। इस घटना के विरोध में मृतक सेल्समैन के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग को लेकर रतिया-टोहाना व भूना-जाखल मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। परिजनों के अनुसार पम्प मालिक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। पंप पर लाईट की व्यवस्था भी उचित तरीके से नहीं की हुई हैं। अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण पैट्रोल पम्प पर हुई इस लूट व हत्या की घटना की फुटेज भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है।
रोड जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे टोहाना सदर थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने ग्रामीणों एवं परिजनों को समझाकर जाम को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन उनकी मांग थी कि जब तक पम्प मालिक पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वे इस जाम को नहीं हटाऐंगे। मौके पर पहुंचे टोहाना डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा द्वारा पम्प मालिक पर कार्रवाई करने व जल्द की आरोपियों का पता लगाकर उनकी धरपकड़ किए जाने के आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीण पुलिस प्रशासन को पंप मालिक पर मामला दर्ज करने के लिए 1 दिन का समय देते हुए जाम खोलने पर राजी हुए। लगभग 3 घंटे तक बाधित रहे इन मार्गों के दौरान आवागमन कर रहे वाहनों की दूर-दूर तब कतारें लग गई।
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY