चरखी दादरी,
गांव हडौदी के सरपंच अनिल से गाड़ी छीनने और गोली मारकर हत्या करने के आरोपी 2 बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले है। पुलिस ने अरोपियों से हथियार और एक गाड़ी भी बरामद की है। शुक्रवार देर रात शराब ठेकेदार से गाड़ी छीनकर भाग रहे बदमाशों से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने इसके बाद फायरिंग शुरु कर दी थी। इस घटना में सरपंच अनिल हडौदी की मौत हो गई थी।
ग्रामीणों की भीड़ ने हौंसला दिखाते हुए दो बदमाशों को हथियार समेत दबोच लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए थे। पकड़े गए बदमाशों ने खुलासा किया है कि उन्होंने पहले भिवानी में दादरी रोड पर स्थित एक तेल मिल में लूट का प्रयास किया था। लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाए। इस दौरान पुलिस को पूरे प्रकरण में प्रयोग की गई गाड़ी गांव डोहका से बरामद हुई है। गाड़ी में मोबाइल और हथियार भी मिले है।
पुलिस अब मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है और बाकि बदमाशों की तलाश कर रही है। सरपंच अनिल हडौली के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।