हिसार,
बहुजन समाज पार्टी ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती देशव्यापी अभियान के तहत जिलास्तर पर कुम्हार धर्मशाला में धूमधाम से मनाई। इस समारोह में मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति व विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी बलराज सातरोडिय़ा, सतबीर छीम्पा पहुंचे वहीं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकपूर पाली ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डा. अंबेडकर के जीवन संघर्षों व राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान के बखान से की गई। मुख्य अतिथि बसपा नेता नरेंद्र प्रजापती ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अम्बेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर के बनाए संविधान की बदौलत भारत राष्ट्र एकसूत्र में बंधा हुआ है, जिसमें सबके लिए एक जैसा आर्थिक मॉडल,नियम और प्रक्रियाएं अपनाई गई है लेकिन भाजपा सरकार संविधान का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर रही है।
संविधान के मुताबिक सरकारों का कोई धर्म नही होता, वहीं भाजपा केवल एक धर्म के प्रचार-प्रसार में सरकारी धन और ताकत का दुरूपयोग कर रही है। प्रजापति ने कहा की संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए केवल बसपा सुप्रीमो मायावती ही सड़क से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ती है। दलित-पिछड़ा,किसान,मजदूर की बनती एकता से बीजेपी डरती है। डा. अंबेडकर की दी हुई संवैधानिक व्यवस्था को बचाना होगा। बीजेपी ने प्रदेश में जातिवाद और क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया है। बसपा दलित,पिछड़ा और आरक्षण व संविधान विरोधी बीजेपी सरकार को हटाने के लिए जनजागरण अभियान शुरू करेगी और इसे सत्ता से हटाकर दम लेगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मेवासिंह घोड़ेला, पूर्व प्रत्याशी सुदामा बौद्ध, जिला सचिव बजरंग दास इन्दल, रामफल बौद्ध, सज्जन मास्टर, शंकर लाल, राजबीर सोरखी, पृथ्वी कत्याल, एडवोकेट शीला राठी, जानकी देवी, हरिसिंह बगला, गुरचरण फौजी, जितेंद्र मोटा, मुकेश किरतान, आदमपुर हलकाध्यक्ष दिलबाग डोभी, नलवा हलकाध्यक्ष रविंदर चौहान, बरवाला से रामनिवास, हंसराज नियाना, हांसी अध्यक्ष कृष्ण सैनीपुरा, उकलाना से रामदिया, राजेश राठी, सूरज, गायक तेलूराम, हुताशन शर्मा, अशोक बिश्नोई, विक्की सैनी, कश्मीर सोढ़ी, भजनलाल, मिया सिंह, बलबीर मुंडे, सुरेंद्र सोढ़ी, गुरदीप, विजय कत्याल, डॉ नवदीप, रमेश बरबड़, बारूराम हलवाई, मुकेश खेड़ी, यशवीर, डॉ जगमोहन, कमलेश बरबड़, नसीब, कुलदीप, सुल्तान खटक सहित सैंकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।